नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच में भारत के बैटिंग ऑर्डर में मनमाने ढंग से बदलाव करने पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा कि थोड़े-बहुत बदलाव तो चलते हैं लेकिन इतने बदलाव से तो टीम की लय ही बिगड़ जाएगी। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि बतौर कप्तान खुद आपसे तो पिछले मैच में रन बने नहीं और आप शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर भेज दे रहे हैं। उन्होंने सूर्या के शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठाया। इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'कभी-कभी आप बल्लेबाजों को कुछ प्रैक्टिस देने की सोचते हैं, आप सके लिए बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा बहुत बदलाव करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इतने सारे बदलाव किए जाने चाहिए। इससे टीम की लय पर असर पड़ता है। बैटिंग ऑर्डर को भी लय की जरूरत होत...