नई दिल्ली, मार्च 15 -- अजिंक्य रहाणे आईपीएल के आगामी सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके रहाणे को टीम की कमान मिलने पर कई लोगों को हैरानी हुई, क्योंकि वेंकटेश अय्यर इस भूमिका के लिए रेस में सबसे आगे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में तीसरा खिताब जीता था। लेकिन मेगा नीलामी से पहले श्रेयस टीम से अलग हो गए थे। भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 के पहले मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे। रहाणे आईपीएल के आगामी सीजन में पहले भारतीय कप्तान बनेंगे, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। रहाणे ...