नई दिल्ली, मई 9 -- भारत के अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले पिछले साल रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ वनडे जर्सी में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद हर कोई भारतीय क्रिकेट के लिए उनके योगदान की तारीफ करता हुआ नजर आया। हालांकि संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के पिछले कुछ टेस्ट मैचों के प्रदर्शन को दिखाकर बताया है कि उनका करियर खत्म के कगार पर था। संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा का बतौर ओपनर करियर खत्म हो चुका था। संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ''15 पारियों में 164 रन, जिसमें से 10 घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थे, औसत 10.9 का और उनके मौजूदा फिटनेस ल...