नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारत सरकार अब बांग्लादेश के खिलाफ सख्त होती नजर आ रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया है कि पड़ोसी मुल्क को बताना होगा कि वह भारत के साथ किस तरह के संबंध चाहता है। खास बात है कि यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब भारतीय विदेश मंत्री ने मस्कट में अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का भी मुद्दा उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयशंकर ने कहा, 'अंतरिम सरकार में हर रोज कोई उठकर खड़ा होना और हर बात के लिए भारत पर आरोप लगा देना बकवास है। एक तरह तो आप कहते हैं कि मैं आपके साथ अच्छे संबंध चाहता हूं, लेकिन मैं रोज सुबह उठकर हर गलत बात का जिम्मेदार आपको बताऊंगा। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह एक फैसला उनको लेना है।' उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का भ...