मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद क्षेत्र के आशा पट्टी परसौनी गांव में बुधवार को किराना दुकान के बकाया रुपये को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी सलमा खातून (31), तमन्ना खातून (36), मो. इरफान (40), मो. गुलजार (36), शबनम खातून (34) को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद पांचों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में दोनों तरफ से थाना में शिकायत की गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...