पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय में जिम्मेदार नागरिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किय गया। कार्यवाहक उप महानिरीक्षक कमांडेंट राजेन्द्र कुमार ने आयोजन के महत्व को बताया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में जिम्मेदार नागरिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट ने विद्यार्थियों से कहा कि राष्ट्र की प्रगति में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक छात्र को अपने कर्तव्यों, अधिकारों तथा सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य आज के युवा तय करते हैं, इसलिए हर विद्यार्थी का लक्ष...