संवाददाता, जून 30 -- यूपी के कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान गनर को अंदर जाने से रोकने पर एमएलसी अरुण पाठक और दो महिला पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। ग्रीन पार्क पहुंचे एमएलसी अरुण पाठक के गनर को विजिटर गैलरी स्टैंड के पास रोका गया था। गनर के हथियार ले जाने पर पुलिस ने रोका था। वायरल वीडियो में एक महिला अधिकारी को दूसरी अधिकारी से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि रुक जाओ, इनको डील कर चुकी हूं एक बार। यह सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए और बार-बार डील के बारे में पूछने लगे। वह बार-बार कहते रहे कि बताइए क्या डील किया? एमएलसी अरुण पाठक अपने गनर और सहयोगियों के साथ जैसे ही विजिटर गैलरी स्टैंड पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात एक एसीपी ने रोक लिया। उन्होंने गनर को अंदर जाने से मना कर दिया। यह देख एमएलसी का...