गुमला, अप्रैल 11 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड के बतसपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को बच्चों का नियमित टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान डीटी-2, पेंटा-3 टीका पेंटा-वन,आईभीपी और पीभीसी का टीका बच्चों को दिया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण माताएं उत्साहपूर्वक भाग लेती नजर आईं। वे अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। जिससे बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके।कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएम तेरेसा एक्का,सीएचओ अमीना लकड़ा, सुमित्रा केरकेट्टा व अलेन पंकज टोप्पो की सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...