देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्र के बतरौली पांडेय गांव में बच्ची की मौत व परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.आकाश पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम पहुंची और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों के बीच क्लोरीन की गोलियां वितरित की गई। गांव के सुनील गोंड की सात वर्षीय पुत्री की एक दिन पहले तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। जबकि उसकी चार अन्य बहनें व मां की भी तबीयत बिगड़ने के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और साफ-सफाई कराई। साथ ही 5 हजार क्लोरीन की गोलियां लोगों के बीच वितरित की गई। ग्राम प्रधान को दो बोरी ब्लीचिंग पाउडर ...