अजीत प्रताप सिंह, अगस्त 27 -- बीमारियों और संक्रमण से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) केवल इंसानी समाज के लिए नहीं, पशु-पक्षियों के लिए भी जरूरी है। इन दिनों कानपुर चिड़ियाघर में पक्षियों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए उनके भोजन में बदलाव किया गया है। कानपुर जू के नये निदेशक डॉक्टर कन्हैया पटेल खुद पशु चिकित्सक भी हैं। लिहाजा, पशु-पक्षियों की इम्यूनिटी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अब बत्तख और हंस को मांगुर मछली की जगह रोहू, कतला, भुट्टी जैसी देसी प्रजाति की एक दर्जन मछलियां खाने को दी जा रहीं हैं। वहीं उल्लू को चिकन या मटन की जगह स्वस्थ चूहे परोसे जा रहे हैं। चिड़ियाघर में कई साल से इन पक्षियों का एक डाइट चार्ट बना हुआ था, जिसका लगातार पालन किया जा रहा था। चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक उस डाइट चार्ज में अब बदलाव की जरूरत महसूस की गई थी। अब...