दुमका, अगस्त 9 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा दुमका रेल खंड पर शनिवार को बढैत में नए हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होना है। गौरतलब है कि हंसडीहा दुमका रेललाइन पर रेलगाड़ियों के परिचालन के शुरुआती दिनों से ही बढैत में हॉल्ट की मांग क्षेत्र के लोगों से की जा रही थी। जहां दर्जनों गांवों में बढैत सहित धावाटांड, सरसा, पोखरिया, बरदेही, पथरिया, चिहुटिया, बसवेरवा, तुलसी, मोहनपुर, ओडतारा, खुटहन, ओराटिकर के अलावा गांवों के किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे, मालदा मंडल द्वारा हंसडीहा दुमका खंड में कुरमाहाट एवं हंसडीहा स्टेशनों से करीब पांच किलोमीटर के मध्य प्रस्तावित बढैत में नए हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास होना है। जिसका उद्देश्य यात्री सुविधा को बढ़ाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से बेहतर रूप से जोड...