गया, जनवरी 9 -- जिले में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। ठंड से बचाव के लिए बच्चों के स्कूल भी बंद करा दिये गये हैं। ठंड से बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। अधिकतर बच्चे उल्टी, पेट दर्द, बुखार और खांसी-सर्दी से परेशान है। बुजुर्ग लोग ज्यादातर बीपी बढ़ने से परेशान होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल आने वाले एक सौ मरीजों में 55 से 60 बच्चे उल्टी, पेट दर्द व बुखार से ग्रसित हैं। तीन से पांच दिन लग रहे स्वस्थ होने में आईएमए के कोषाध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषिकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इलाज कराने आये बच्चों में 55 से 60 फिसदी उल्टी, पेट दर्द व बुखार से ग्रसित है। इस समय जो बुखार आ रहा है वह भी कंपन देकर आ रहा है। ऐसे बच्चों को स्वस्थ होने में तीन से पांच दिन का समय लग जा रहा...