गया, नवम्बर 27 -- जिले में इन दिनों लगातार तापमान में कमी आ रही है। इसके कारण बड़े से बच्चों तक की परेशानी बढ़ी है। बुजुर्गों के लिए हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टरों की माने तो इस सीजन में हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी इन दिनों छाती में दर्द व सांस फूलने की समस्या को लेकर ज्यादा मरीज आ रहे हैं। मगध मेडिकल के ओपीडी व सुपर स्पेशियलिटी के कार्डियोलॉजी विभाग मिलाकर देखा जाये तो प्रतिदिन एक सौ से अधिक इस तरह के मरीज आ रहे है। बीपी और शुगर को रखे नियंत्रित मगध मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमन सिन्हा ने बताया कि इस मौसम में शुगर व बीपी के मरीजों को अपना शुगर व बीपी नियंत्रित रखना चाहिए। इसके अनियंत्रित ह...