गंगापार, फरवरी 28 -- मौसम बदलने के कारण खांसी, सर्दी, बुखार के मरीजों की सीएचसी में काफी भीड़ पहुंचने लगी है। सीएचसी के सभी ओपीडी में मरीजों की भरमार रहती है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर होने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, मधुमेह और बीपी के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। सीएचसी के पैथालाजी विभाग में औसत सौ मरीजों की तरह तरह की जांच प्रतिदिन हो रही है, क्योंकि तरह रह के फैल रहे बुखारों के चलते बिना जांच और बुखार के किस्म का पता किये दवा देने का मरीजों पर कोई खास असर नहीं पड़ता। ठंडी के मौसम में जहाँ प्रतिदिन ओपीडी में औसत डेढ़ सौ मरीज आते थे, वहीं इस समय औसत ढाई सौ मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे हैं। सीएचसी में दवा व निशुल्क जांच के कारण मरीजों की संख्या अधिक है। सीएचसी के अलावा मांडा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, महुआरी खुर्द, चिलबिला,...