रामपुर, अगस्त 29 -- रामपुर। जिले में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। शहर से लेकर गांव-देहात तक यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सफाई की कमी और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की नाकामी के कारण डेंगू व मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा दबाया जा रहा है, जबकि निजी लैबों में डेंगू-मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। मच्छर जनित रोगों का प्रसार रोकने के लिए कई कमियां सामने आ रही हैं। बारिश के मौसम में मच्छरों की प्रजनन दर में वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने के लिए फागिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह केवल चुनिंदा स्थानों पर ही दिखाई देती है। शहर के कई इलाकों जैसे कांशीराम कालोनी, आसरा कालोनी, आवास विकास, सिविल लाइंस, मिस्टनगंज, त...