गिरडीह, अक्टूबर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले में बढ़ रहे जमीन विवाद, घुस लेकर गैर कानूनी तरीके से प्लॉट के कुल रकवा से ज्यादा जमीन के रजिस्टर टू में जमाबंदी कायम करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को किसान जनता पार्टी ने झंडा मैदान में बैठक की। जिसमें जमीन विवाद में केस मुकदमा व अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के उपायों पर चर्चा की गयी। मौके पर किजपा केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न अंचलों में भ्रष्टाचार के कारण आनेवाले दिनों में भयावह परिणाम देखने को मिलेगा। जमीन के एक मामले के बारे में बताते हुए कहा कि बेंगाबाद अंचल में 63 डिसमिल जमीन को एक भूमाफिया ने अपने मृत पिता और रिश्तेदारों के नाम पर ऑनलाइन रजिस्टर टू में दर्ज करवा लिया है। इस तरह फर्जी जमाबंदी पूरे गिरिडीह जिले में हो रही है। जमीन जितनी ह...