बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बढ़ रहा हस्ताक्षर अभियान का कारवां, जुड़ रहे हैं लोग अबतक 11 हजार लोगों ने अपने हक के लिए बुलंद की आवाज घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की उठायी मांग फोटो घाटकुसुम्भा02- पानापुर में हक के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाते लोग। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। हक और अधिकार के लिए घाटकुसुम्भा के लोगों द्वारा शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान का कारवां लम्बा होता जा रहा है। नित्य दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं। घाटकुसुंभा से शुरू हुआ अभियान सुजाबलपुर, बटोरा, अकरपुर के बाद कोयला, आलापुर, पानापुर सहित प्रखंड के अन्य गांवों तक पहुंच गया है। ग्रामीण गोलबंद होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अबतक 11 हजार लोगों ने अपना हस्ताक्षर किया है। सबों की मांग है कि घाटकुसुंभा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। बाढ़ पीड़ितों को सहायता...