सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद की नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। सरयू नदी लगातार एक सप्ताह से बढ़ रही है, तो वहीं अब कुआनो नदी के जलस्तर में भी वृद्धि शुरू हो गई। सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई। नदी अब लाल निशान के करीब पहुंचने को आतुर है। गुरुवार की सुबह नदी लाल निशान से महज 45 सेमी नीचे रही। जिस गति से जलस्तर में वद्धि हो रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चार दिन के भीतर नदी का जलस्तर लाल निशान को पार कर जाएगा। इससे धनघटा तहसील के करीब डेढ़ दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। सरयू नदी पिछले 24 घंटे में 15 सेमी बढ़ी। बिड़हर घाट में लगे गेज के अनुसार बुधवार की सुबह आठ बजे के रिपोर्ट में नदी का जलस्तर 78.800 मीटर रहा तो शाम चार बजे के यह बढ़कर 78.900...