लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ठंड ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से जिले का मौसम लगातार बदल रहा है। सुबह व शाम की ठिठुरन लोगों को सामान्य कामकाज करने में भी परेशान कर रही है। शहर में सुबह के समय घना कोहरा छा जा रहा है, जिसके कारण दृश्यता घटने लगी है और दिन की शुरुआत कोहरे की चादर के बीच हो रही है। ठंडी हवाओं के कारण कनकनी और बढ़ गई है, जिससे लोगों ने गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और ऊनी टोपी का सहारा लेना शुरू कर दिया है। शहरवासियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में ठंड अचानक बढ़ गई है। सुबह सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कोहरे के कारण धीमी पड़ने लगी है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में भी कम तापमान का असर देखने को मिल रहा ...