हापुड़, जुलाई 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में रहने वाले किसानों और पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है। बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से आ रही जलधारा के चलते गंगा की धारा तेज हो गई है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनती दिख रही है। खादर के गांव नयागांव, अब्दुल्लापुर, शाकरपुर, कुदैनी की मढैया, नयाबांस, गड़ावली, काकाठेर, गड़ावली, लठीरा आदि में खेतों तक पानी पहुंचने की स्थिति बन रही है। इससे वहां लगी धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। किसान चिंतित हैं कि यदि जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो उनकी मेहनत से तैयार की गई फसलें बह सकती हैं। पशुपालकों के सामने भी एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। गंगा के किनारे की हरी-भरी घास और चारे डूबने लगे हैं, जिस...