हाथरस, मई 28 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता वुधवार को बढ़ मावस के पावन पर्व पर महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ बढ़ के वृक्ष की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सुबह से ही जीटी रोड बस स्टैंड पर स्थित बढ़ के वृक्ष के नीचे महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी नजर आईं और पूजा की थाली लेकर एकत्रित हुईं। महिलाओं ने बढ़ वृक्ष की पूजा कर कच्चा सूत मौली लपेटा, दीपक जलाया और पुष्प, चावल, जल एवं गुड़ अर्पित किया। मान्यता है कि बढ़ मावस के दिन बट के वृक्ष की पूजा करने से पितरों को शांति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को पूजन के बाद सुहाग की सामग्री भेंट की और पारंपरिक गीतों का गायन कर पर्व को और भी पावन बना दिया। पर्व के महत्व को बताते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा कि बढ़ मावस का दिन पितरों की तृप्ति और परिवार की ...