पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में 13 सितंबर को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया, अररिया और सुपौल में भारी बारिश की संभावना है। इधर, पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा की मियाद अब 15 सितंबर से बढ़कर 17 सितंबर तक हो गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। यानि 17 सितंबर तक घनघोर वर्षा होगी और 18 सितंबर से धीरे-धीरे वर्षा कम हो जाएगी। इस प्रकार के पूर्वानुमान से आलू के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से मध्यम वर्षा के आसार के साथ वज्रपात की भी संभावना बताई गई है। इधर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 86 प...