नई दिल्ली, जून 11 -- BHU PG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अब समय बहुत कम बचा है। CAP-PG 2025 (Combined Allotment Program - Post Graduate) के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जून 2025 तय की गई है। यानी अब उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है कि वे BHU की इस केंद्रीय एडमिशन प्रणाली के ज़रिए अपने पसंदीदा कोर्स के लिए आवेदन कर दें। BHU का CAP-PG पोर्टल https://bhucuetpg.samarth.edu.in पोस्टग्रेजुएट स्तर के सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए आधिकारिक ऑनलाइन मंच है। यह प्रक्रिया पूरी तरह केंद्रीकृत है और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा कॉलेजों में दाखिले इसी पोर्टल के माध्यम से होंगे।BHU में एडमिशन कैसे लें? जो छात्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से PG कोर्स करन...