कन्नौज, जुलाई 23 -- गुगरापुर, कन्नौज,संवाददाता। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवर गाढ़ा के मजरा बढ़ौरा में संदिग्ध संक्रामक बुखार फैला हुआ है। 18 दिनों में बालक समेत गांव चार लोगों की मौत हो चुकी है। गांव के 12 से अधिक लोग इससे बीमार हैं। इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं। बीमारी धीरे-धीरे गांव के अधिकांश लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम गांव में नहीं पहुंची है। पीड़ित स्थानीय झोलाछाप व नीम हकीम के सहारे इलाज कराने को विवश हैं। गांव में बीमारियों के फैलने का कारण साफ तौर पर साफ-सफाई की बदहाली और टीकाकरण की उपेक्षा को बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत करीब दो हफ्ते पहले 50 वर्षीय अनूप दुबे की मौत से हुई थी। इसके बाद 45 वर्षीय सिद्धनाथ, जबकि सोमवार को 55 वर्षीय अमर सिंह और आदेश के मासूम बेटे ध्रुव (...