मेरठ, जून 28 -- नगर निगम की ओर से जारी गृहकर के बढ़े बिल को लेकर विपक्ष में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर नगर निगम अधिकारियों का घेराव किया। कांग्रेस ने ऐलान किया कि शहरवासियों पर मनमाने तरीके से गृहकर थोपने नहीं दिया जाएगा। उधर, गृह स्वामियों को जारी गृहकर बिल ने उनकी परेशानी को बढ़ा दिया है। शुक्रवार जीआईएस समाधान दिवस में भी लोगों ने 67 शिकायतें दर्ज कराई। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और पार्षद राजीव गुप्ता काले ने नगर आयुक्त से मिलकर बढ़े गृहकर के बिलों पर आपत्ति दर्ज कराई। ----------- अपर नगर आयुक्त का कांग्रेस नेताओं ने किया घेराव गृहकर मामले को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की गृहकर प्रभारी अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी से मिलकर गृहकर बिलों को लेकर घेराव कि...