चंदौली, फरवरी 22 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत चकिया की ओर से जलकर गृहकर सहित अन्य प्रकार के करों में की गयी वृद्धि के खिलाफ जन संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को नगर में जुलूस निकालकर गांधी पार्क में सभा की। आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की गयी है। नगर पंचायत कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए लोगों ने चेयरमैन को पत्रक सौंपा। जिस पर चेयरमैन ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। गांधी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बढ़ाए गए टैक्स से नगर वासियों पर भारी बोझ पड़ रहा है। जिन्होंने नल का कनेक्शन नहीं लिया है अब उन्हें भी टैक्स देना पड़ रहा है। एक तरफ आसमान छूती महंगाई से आम जनमानस त्रस्त है, वहीं नगर पंचायत प्रश...