गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद के बढ़े हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस भी आगे आ गई है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही हाउस टैक्स पूर्व दरों पर लागू करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद में चार गुना तक हाउस टैक्स में वृद्धि कर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। जबकि प्रदेश समेत महापौर और अधिक पार्षद सभी भाजपा के है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से ही लोगों के सामने जीवनयापन करने का संकट है। हर कोई बढ़ी महंगाई से परेशाान है। ऐसे में हाउस टैक्स में इतनी वृद्धि करके आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर संगठन को मजबूत करने और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सुनी...