गंगापार, जनवरी 23 -- मौसम में उतार चढ़ाव और दिन में धूप तथा रात में गलन और शीतलहर होने के चलते मांडा सीएचसी की ओपीडी में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार होने लगी है। बीपी और शुगर के मरीज इस समय काफी एहतियात बरतें। एक पखवाड़े पहले तक दिन में कोहरा और बादल के कारण सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई थी। पिछले पांच, छह दिनों से मौसम साफ होने के कारण सीएचसी के सभी ओपीडी में मरीजों की भरमार होने लगी है। औसत ढाई से तीन सौ मरीज प्रतिदिन ओपीडी का लाभ उठा रहे हैं। औसत 250 मरीज मांडा सीएचसी के ओपीडी में प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं। अधीक्षक डा अजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार से संबंधित सीएचसी में पहुंच रहे हैं। दिन और रात के मौसम में काफी अंतर होने व रात में भीषण ठंडी के चलते सर्दी, खांसी बुखार से ज्याद...