हरदोई, जून 22 -- हरदोई, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के अंतर्गत सवायजपुर विधानसभा में विकसित किए जा रहे औद्योगिक गलियारे (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के लिए अवशेष बची भूमि का अधिग्रहण बढ़े हुए सर्किल रेट के आधार पर किया जाएगा। शासन के निर्देश पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश से औद्योगिक गलियारे की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी आएगी वहीं नवीन सर्किल रेट से किसान भी लाभान्वित होंगे। गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के लिए प्रस्तावित कुल 136.3566 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी थी। इसमें से अधिकांश भूमि का क्रय किया जा चुका था, इसके बाद भी बहुत से किसानों ने कम कीमत मिलने के कारण अपनी भूमि का बैनामा उप्र एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ...