प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज। प्रदेश में जनगणना की कवायद शुरू हो गई है। इस साल होने वाली जनगणना से पहले शासन अलग-अलग विभागों से ताजा आंकड़ों का ब्योरा ले रहा है। अब प्रदेश के नगर निकायों से शहर और नगरों के विस्तार का भी ब्योरा मांगा गया है। नगर निकाय निदेशालय की अपर निदेशक ऋतु सुहास ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर विस्तारित क्षेत्र वाले शहर और नगरों का ब्योरा पुराने क्षेत्र के साथ देने का निर्देश दिया है। प्रयागराज नगर निगम में आए अपर निदेशक के पत्र में प्रयागराज शहर के क्षेत्रफल का आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निकायों को शहर और नगरों का क्षेत्रफल (विस्तारित क्षेत्र के साथ) हेक्टेयर में भेजना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर इस साल जनगणना कराई जाएगी। इसकी तारीख अभी तय नहीं है। ध...