बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- सभी अपने-अपने पक्ष में मतदान होने का कर रहे हैं दावा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत में करीब आठ फीसदी का उछाल देखने को मिला। इससे जिला प्रशासन के अधिकारी काफी खुश हैं। हालांकि, प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। सभी इस बढ़े हुए मतदान को अपने पक्ष में होने का और जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि, आम मतदाता अभी भी चुप हैं। इस वजह से तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो रही है। सबसे कम मतदान बिहारशरीफ विधानसभा में हुआ है। शहरी क्षेत्र में मतदाताओं का रुझान कम देखने को मिला। वहीं, ग्रामीण इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है। देर शाम तक बूथों पर कतार देखी गयी। सबसे बड़ा सवाल है कि जो अधिक मतदान हुआ है वह किसके पक्ष में गया है। लोग इसी गुणा-भाग में लगे हैं। महिला...