बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- खुर्जा, संवाददाता। पॉटरी उत्पादों पर 12 से 5 प्रतिशत जीएसटी होने पर उद्यमियों को ऑर्डर मिलने शुरू हुए हैं। पुराने खरीदार उनसे संपर्क कर ऑर्डर बुक कर रहे हैं। जिसको लेकर उद्यमियों के बीच खुशी है। खुर्जा में करीब 300 से अधिक पॉटरी इकाईयां हैं। जिनमें से कुछ पॉटरी इकाई बंद हो गई थीं। जीएसटी के कम होने के बाद बंद हुई पॉटरी इकाइयों को उद्यमी शुरू करने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि जीएसटी के 12 से 5 प्रतिशत होने पर खरीदारों ने उनसे संपर्क कर ऑर्डर बुक किए हैं। ऑर्डर मिलने में तेजी आई है। उद्यमियों ने भट्टियों को शुरू कर मांग के अनुसार उत्पादन प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही कारीगरों को लगाकर उत्पादन प्रक्रिया भी तेज है। लगातार मिल रहे ऑर्डरों को देख उद्यमियों के बीच खुशी का माहौल है। उद्यमियों के अनुसार...