कन्नौज, अक्टूबर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पालिका द्वारा दुकानों के बढ़ाए किराए को लेकर संबंधित किराएदारों ने पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें किराए में की गई वृद्धि पर रोष जताते हुए किराया न्याय संगत ढंग से बढ़ाने की मांग की गई है। पालिका की दुकानों के किराएदार देवेश सक्सेना, आलोक, रामभरोसेलाल, मो.मुरीद, सर्वेश पेंटर, राजेश सक्सेना, पुष्कर कुलसृष्ट, पंकज कुलसृष्ट, गणेश सिंह सेंगर, अवनीश द्विवेदी, भजनलाल गुप्ता, रिजवान, राहुल सक्सेना, अवनींद्र, राजेश सक्सेना आदि लोगों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पालिका द्वारा दुकानों के किराए की धनराशि में अत्याधिक वृद्धि की गई है। कहा कि यह न्याय संगत नहीं है। वह लोग लगभग 30 वर्षों से दुकानों में किराएदार हैं। समय पर किराया भी जमा करते हैं। वर्तमान मे...