गोपालगंज, सितम्बर 10 -- सुबह में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा ठोकर मारने वाले बाइक सवार की नहीं हुई पहचान उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक बढ़ेया टोला निवासी नरेश चौहान (45 वर्ष) थे। वे किसी काम से घर से निकले थे। साइकिल से बढ़ेया मोड़ पर पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन, गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टम...