दिल्ली, मई 14 -- दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के ई-चालान किए जाने जल्द शुरू हो जाएंगे। इन वाहनों को ट्रेस करने के लिए पेट्रोल पंप पर लगाए जा रहे एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरे लगाने का अंतिम चरण में है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोलियम कंपनियों को पत्र भेजकर एएनपीआर कैमरे लगाने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए दिल्ली सरकार मियाद पूरी कर चुके वाहनों का परिचालन बंद करने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे वाहन मालिक हैं जो 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने की बजाय उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार ऐसे वाहनों को प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही है, लेकिन इन पर कार्रवाई के लिए अब और सख्ती की जा रही है। दिल्ली में संचालित हो रहे...