नई दिल्ली, अगस्त 4 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नौकरियों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। माइक्रोसॉफ्ट और टीसीएस समेत कई बड़ी कंपनियों में भी छंटनी का माहौल बना हुआ है। एक जानकार ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच सालों में 80 फीसदी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। इसी बीच सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने कहा है कि एआई आने वाले समय में नए रोजगार पैदा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ने कहा कि कंपनियां लोगों को नौकरी से निकालने के लिए केवाल एआई का बहाना बना रही हैं। एआई की वजह से इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां नहीं जा सकती हैं। उनका कहना है कि एआई तकनीक काम को बेहतर तो बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इंसानों को काम पूरी तरह एआई से होने लगे और फिर उनकी जरूरत ही ना रह जाए। मार्क ने कहा कि उनकी खुद की कंपनी में भी 50 फीसदी इंटरनल काम एआई से किया जा रहा ...