पटना, जुलाई 11 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की छह योजनाओं में 400 की जगह 1100 रुपए खाते में आने पर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को पेंशनधारियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई। जिले में पांच लाख से अधिक पेंशनधारी हैं। अधिकतर को शहर और गांव स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बुलाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही पेंशन राशि लाभुकों के बैंक खाते में स्थानांतरित की तो सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। पटना कलेक्ट्रेट सभागार और गुलाजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में बड़े कार्यक्रम हुए जहां दूर-दूर से लाभार्थी पहुंचे थे। कार्यक्रम देखने के लिए स्क्रीन लगाया गया था, जहां सीएम के भाषण सुनने की व्यवस्था की गई थी। सुबह 10 बजे ही अधिकतर लाभार्थी कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे। लाभार्थियों ने मोबाइल पर आई हुई राशि दिखाकर खुशी जाहिर की। डीएम डॉ. त्यागराज...