लखनऊ, दिसम्बर 8 -- इधर तीन-चार दिनों से बढ़ी सर्दी को देखते हुए शहर में अलाव जलना शुरू हो गए हैं। सोमवार को जोन-1 में लालबाग समेत चार स्थान, जोन-4 में हाईकोर्ट के पास तीन स्थान समेत 12 जगह अलाव जलाया गया। वहीं, नगर आयुक्त ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने राहत एवं बचाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थायी शेल्टर होम्स (रैन बसेरों) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की प्रगति देखी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, तथा संबंधित जोन के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुर...