शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- पुराने समय से डाकघरों में खाते खुलवाने का चलन रहा है, लेकिन डिजिटल युग में इसका क्रेज और बढ़ गया है। अब लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से घर बैठे ही खातों की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। पहले जहां लोग लंबी कतार में खड़े होकर खाते खुलवाने की प्रक्रिया पूरी करते थे, वहीं अब बैंक कर्मचारियों और डिजिटल माध्यम के जरिए सीधे खाताधारकों तक सेवाएं पहुंच रही हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने में प्रदेश स्तर पर सीतापुर जिले ने सबसे आगे प्रदर्शन किया। यहां कुल 11,52,856 खाते खोले गए। दूसरे नंबर पर हरदोई में 8,04,210 खाते खुले, जबकि बहराइच, खीरी और उरई क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहे। वहीं नोएडा में केवल 56,078, हापुड़ में 73,763, गाजियाबाद में 79,322, चित्रकूट में 85,173 और शामली में 97,207 खात...