बदायूं, अप्रैल 19 -- अप्रैल महीने में गर्मी के साथ बिजली की खपत में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। गर्मियों के दौरान तापमान बढ़ने पर फसलों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। जिससे सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है। इसके अलावा घरों में कूलर,पंखे व एसी भी चलना शुरू हो जाते हैं। जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। अचानक बढ़ी बिजली की खपत को लेकर विद्युत निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत निगम की टीमें घर-घर जाकर बिजली लोड की जांच करेंगी। स्वीकृत भार से अधिक लोड चलता मिलने पर उपभोक्ता पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। साथ ही खपत के अनुसार बिल वसूलने के लिए निगम द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...