सासाराम, जून 2 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की तिलोखर पंचायत की परछा गांव में नल जल योजना का बना स्ट्रक्चर सोमवार की दोपहर में टूट गया, जिससे एक हजार की आबादी के लिए पेयजलापूर्ति ठप हो गयी। वार्ड नंबर तीन के लोग इधर-उधर से पानी की व्यवस्था में लगे हैं। वहीं वार्ड नंबर छह, नौ व 13 में भी नल से पानी नहीं आ रहा है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्ट्रक्चर बना था। वार्ड नंबर तीन में पेयजलापूर्ति की जाती थी। काम पीआरडी से किया गया था। बाद में रिपेयर के लिए पीएचइडी को सौंप दिया गया। लेकिन पीएचइडी के अधिकारी शिकायत के बाद भी रिपेयर नहीं किए। कुछ स्थानों पर रिपेयर करके काम की इतिश्री कर ली। तिलोखर में लगभग सभी नल जल योजना पर का काम इतना घटिया किया गया है कि पेयजलापूर्ति अब तक हर घर में संभव नहीं हो पायी है। तीन न...