मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दो दिनों की छिटपुट बारिश के बाद जिले में सूरज की किरणों की तल्खी शनिवार को एक बार फिर बढ़ गई। इस कारण लोगों को फिर से झुलसानेवाली गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। लोगों को वास्तविक से कहीं अधिक तापमान महसूस हुआ। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी से लोगों को रात में कठिनाई हुई। वहीं मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान कहीं से भी राहत देनेवाला नहीं दिख रहा है। विभाग के वैज्ञानिकों ने रविवार को भी तापमान में तेजी आने की संभावना जताई है। शनिवार को दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इससे यह सामान्य से 3.1 डिग्री उपर 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान 0.5 डिग्री वृद्धि के बावजूद सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा। यह 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान सुबह में नमी की म...