लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में बीते दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ते ही सदर अस्पताल समेत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले जहां प्रतिदिन औसतन 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे, वहीं ठंड बढ़ने के बाद यह संख्या 200 तक पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, सांस संबंधी रोग, डायरिया, पेट दर्द और ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ठंड से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण उन्हें ठंड जनित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सा...