नवादा, दिसम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम में बदलाव के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को नवादा जिले का न्यूनतम तापमान इस सीजन के सबसे निचले स्तर नौ डिग्री तक गिर गया। सोमवार भी रविवार जैसा ही कनकनी वाला दिन बना रहा। ऐसे मौसम में भी निराश्रित लोगों के लिए इस वर्ष अभी तक रैन बसेरा की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यूं तो नवादा शहरी क्षेत्र में कुल चार रैन बसेरा थे, जिनमें से एक ध्वस्त हो चुका है, जबकि शेष का इस्तेमाल नहीं होता है। अब नवादा सदर अस्पताल में निर्मित स्थायी रैन बसेरा ही ठंड के वक्त काम आता है, लेकिन यहां इस वर्ष अभी तक कोई तैयारी नहीं हो सकी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रैन बसेरों की स्थिति की पड़ताल की तो पता चला कि गरीबों और जरूरतमंद निराश्रितों की रातें बेहद कष्टमय बीत रही हैं। नवादा शहरी क्षेत्र में कु...