बांका, दिसम्बर 6 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम के समय तेज़ ठंडी हवाओं के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबकि जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का असर और अधिक बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरे की मोटी चादर पसरी रहती है, जिससे सड़क यातायात भी काफ़ी प्रभावित हो रहा है। सुबह के समय में लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिले में ठंडी हवा की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 10 बजे तक भी बाजारों में रौनक कम ही दिखाई दे रही है। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई परिवारों ने बच्...