गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- दिलदारनगर। मौसम का तापमान गिरने और हवा के बीच नगरवासियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और सभी वर्ग के लोग ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हल्की धूप के समय थोड़ी राहत मिली, लेकिन ठंडी हवा लगातार बनी हुई थी। वार्ड नंबर पांच में देखा गया कि मुहल्लेवासी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर जमा कूड़ा और दफ्ती जलाकर खुद को ठंड से बचाते नजर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड एक से 11 तक किसी भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोग पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष नाराज हैं। हर साल जिला प्रशासन और नगर पंचायत ठंड के मौसम में अलाव जलवाती थी, जिससे आमजन को राहत मिलती थी। वहीं इस बार ठंड बढ़ने के बावजूद नगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की ...