मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अनुमान के अनुरूप सोमवार को जिले में ठंड ने दस्तक तेज कर दी। अधिकृत मौसम प्रेक्षण के अनुसार तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर एवं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, दिन भर हल्की पश्चिमी हवाएं चलती रहीं, जिसकी अधिकतम गति लगभग 13 किमी प्रति घंटा रही। इससे और अधिक ठंड महसूस होने लगी। सुबह और शाम के समय हवा में कोहरे की घनी परत भी छाई रही, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई। वहीं, दिन के समय आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे और हवा में हल्का कुहासा व्याप्त रहा। ऐसे में धूप भी पूरे दिन खुलकर नहीं खिली, जिससे मौसम का मिजाज दिन भर सुहावना, लेकिन हल्का ठंड भरा बना रहा। लोगों ने बताया कि, सुबह की सर्द हवा और बढ़ते कोहरे ने ठंड के मजबूत शु...