मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी बुधवार से अधिक बढ़ गई। डीआइओएस की निगरानी में जीआइसी से सभी 72 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाए गए। प्रश्न-पत्रों को लेकर जीआईसी और केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाएं जनपद में 72 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा 12 मार्च तक रहेगी। इस बीच जनपद स्तरीय अधिकारियों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहेगी। नकल विहीन परीक्षा कराने से लेकर परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सभी 72 परीक्षा केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें पांच जोनल मजिस्ट्रेट, सभी केंद्र पर एक-ए...