मुरादाबाद, जुलाई 20 -- सावन माह के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए दिल्ली नेशनल हाईवे केसरियामय नजर आ रहा था। रविवार को सुबह से ही कांवड़ियों की बढ़ी संख्या दिखाई दे रही थी। कांवड़ियों के जत्थे बम-बम भोले के जयकारों के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे। सोमवार को लेकर शिवभक्तों के बीच उत्साह का माहौल है। हरिद्वार, ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम से कांवड़ भरकर अपने गंतव्यों की ओर कूच करने का शिवभक्तों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के जत्थे हाईवे से होकर गुजरे। डीजे की धुन पर थिरकते चल रहे शिवभक्तों ने बम भोले की गूंज संग वातावरण को शिवमय बना दिया। कांवड़ियों के पैरों में बजते घुंघरू की आवाज दूर तक सुनाई दे रही है। सुंदर झंडों से सजीं कांवड़ देखते ही बन रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...