पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। अधिकतम 33.8 और न्यूनतम 22.9 डिग्री तापमान से बढ़ी उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं शनिवार को बार-बार आती जाती रही बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। टनकपुर-बरेली हाईवे पर डीएम आवास के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह-सुबह गुल हुई बिजली के कारण लोगों को परेशानी हुई। इसके बाद फीडर बंद कराकर आपूर्ति को सुचारू कराने के प्रयास किए गए। शनिवार को धूप-छांव के बीच बदली भरे मौसम में उमस ने लोगों को परेशान किया। आर्द्रता 56 से 50 मापी गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में तापमान बढ़ेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 41 दर्ज किया गया। लगातार बढ़ रही उमस के बीच गर्मी ने अपना असर दिखाया है। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने परेशा...